September 17, 2024

जयपुर- श्रीलंका में आयोजित साउथ ऐशियन यूथ गेम वर्ष 2023 के गोल्ड मैडल विजेता अंजू चौधरी को जनसेवक झोटवाडा विधानसभा भवानी सिंह रूंडल ने 21,000/- रूपये नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि हमें हमारी बेटी पर गर्व है कि उन्होंने विदेशी धरती पर जाकर गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश, गांव एवं अपने गुरु, माता-पिता का नाम रोशन किया उन्होंने अंजु महरिया को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में कभी भी खेलकूद संबंधी कोई भी समस्या आती है तो वह मुझे बताएं में हर संभव मदद करूंगा।

भवानी सिंह रूंडल ने कमांडो हिम्मत सिंह के लिए कहा कि आप ने बहुत से बच्चो का भविष्य उज्ज्वल बनाया है, आप इस मुहिम को जारी रखे, मेरे द्वारा आपकी हर सम्भव सहायता की जायेगी। ग्रामवासीयो ने भामाशाह भवानी सिंह रूंडल को साफा और माला पहना कर स्वागत किया। हिम्मत सिंह ने जित-कुन्डु मे स्वर्ण पदक ,अंजू चौधरी ने 1500 मीटर दौड़ मे स्वर्ण पदक हासिल कर जयपुर के साथ साथ भारत का नाम रोशन किया है।

समस्त ग्राम वासियों ने टीम तिरंगा के कमांडो हिम्मत सिंह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा खेलो मे भाग लेने के साथ साथ बहुत से बच्चो को सेना मे भर्ती होने की निशुल्क ट्रेनिंग देने का काम सराहनीय है।

उर्मिला राय ने बेटियो को पढ़ाने के साथ साथ खेलो मे आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करने की बात प्रमुखता से रखी।

इस अवसर पर टीम तिरंगा से शक्ति सिंह बाबरा,शेर सिंह सिगोद, शक्ति सिंह बाबरा, श्रवण सिंह गोगामेड़ी, हिम्मत सिंह छापोली , शक्ति सिंह चंवरा, उर्मिला राय, कंचन शेखावत, सपना जादौन, जेपी जितरवाल, आकाश कम्प्युटर सेंटर,बाल जी कुमावत, मांगीलाल महरिया ,मांगीलाल कुमावत, बाबुलाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।