September 17, 2024

राजस्थान नर्सिंग संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वन एवं प्रदेश संयोजक प्यारेलाल चौधरी, राजेंद्र सिंह राणा, नरेंद्र सिंह शेखावत, पुरुषोत्तम कुंबज, भूदेव धाकड़, कैलाश शर्मा और पवन मीणा, प्रीति रामदेव, रामवीर सोलंकी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि सरकार के साथ Acs स्तर की वार्ता सकारात्मक हुई है।

जिसमें गैर वित्तीय मांगों पर सहमति बनी है जिसमें ड्रेस कोड का आदेश आज जारी हो चुका है बाकी आदेश एक-दो दिन में जारी होंगे तथा वित्तीय मामलों के लिए एक हाई पॉवर समिति का निर्माण किया है जिसमें जिसकी रिपोर्ट 15 दिन में सरकार को सौंपी जाएगी ।

15 दिन तक आंदोलन को स्थगित किया गया है अगला निर्णय 15 सितंबर को होगा।सरकार की तरफ से अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती सुब्रा सिंह, संयुक्त शासन सचिव वित्त (रूल्स) सुरेश वर्मा, उपशासन सचिव चिकित्सा ग्रुप थर्ड रामकिशोर मीणा, डॉ रवि प्रकाश माथुर निदेशक जन स्वास्थ्य, सुरेश नवल निदेशक (अराजपत्रित) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शशिकांत शर्मा रजिस्ट्रार राजस्थान नर्सिंग कौंसिल रहे।