जयपुर- श्रीलंका देश मे साउथ ऐशियन यूथ गेम वर्ष 2023 का आयोजन किया गया। जयपुर से कमांडो हिम्मत सिह राठौड़, भानू सिंह शेखावत, अंजू चौधरी ने इन खेलो मे भारत की तरफ भाग लिया। हिम्मत सिंह ने जित-कुन्डु , भानू सिंह शेखावत ने शॉटपुट, अंजू चौधरी ने 1500 मीटर खेल मे स्वर्ण पदक हासिल कर जयपुर के साथ साथ भारत का नाम रोशन किया।
कमांडो हिम्मत सिंह ने इन खेलो मे भाग लेने के साथ साथ बहुत से बच्चो को सेना मे भर्ती होने की निशुल्क ट्रेनिंग भी दी है। इन्होने सर्वसमाज के बहुत से बच्चो को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय खेलो मे प्रशिक्षण देकर उनका भविष्य बनाया है।
जयपुर एयरपोर्ट पर तीनो स्वर्णपदक विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया और एक वाहन रैली के रुप मे विजेताओं को पुरानी चुंगी, झारखण्ड मोड, खातीपुरा मोड होते हुए होटल जयपुर क्लासिक, खिरणी फाटक पहूंची जहा। पर गणमान्य अतिथियो के द्वारा साउथ ऐशियन यूथ गेम वर्ष 2023 के इन स्वर्ण पदक विजेताओ को सम्मानित किया गया।