September 17, 2024
  • एसएमएस हॉस्पिटल के गेट नंबर तीन पर 45 वें दिन भी जारी रहा धरना
  • 6 वें दिन भी कर्मिक अनशन जारी रहा।

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया की एसएमएस हॉस्पिटल के गेट पर प्रांत स्तरीय धरना आज 45 वें दिन भी जारी रहा तथा कर्मिक अनशन पर महिला चिकित्सालय से रमेश चंद शर्मा , परमिंदर कौर,सुनिता महावार, सुनीता सैनी, मालती शर्मा, सुशीला, एवम एसएमएस से मोरध्वज, आफाक नकवी, सीमा शर्मा, वीरेंद्र चौधरी रहे।

प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी व राजेंद्र सिंह राना, नरेंद्र सिंह शेखावत ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि 45 दिनों से लगातार गांदीवादी तरीके से जारी आन्दोलन के बाद भी मुख्यमंत्री नर्सेज की 11 सूत्री मांगों की उपेक्षा कर रहे हैं।

जिसे लेकर नर्सेज में भारी आक्रोश है और आज से नर्सेज एसएमएस हॉस्पिटल के गेट नम्बर 3 पर जारी प्रांतीय धरने पर केके यादव,डा राकेश नहरा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की शुरुवात करेंगे , नर्सेज 5 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे, आज सुबह भी सम्पूर्ण राजस्थान में सब- सेंटर से मेडीकल कालेज तक 8 बजे से 10 बजे तक लगातर 2 घंटे 16 दिन भी गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन जारी रहा।