September 20, 2024

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का बहुत अधिक महत्व होता है, बता दें कि भाई और बहन के प्यार के प्रतीक रक्षा बंधन के पर्व को हर साल सावण मास के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा वाले दिन मनाया जाता है, इस बार यह पर्व 30 अगस्त दिन बुधवार को मनाया जा रहा है।

रक्षाबंधन के इस खास मौके पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ग्रेटर व ब्लॉक अध्यक्ष सांगानेर विधानसभाराजीव चौधरी ने सभी शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।

शुभकामनाएं देते हुए राजीव चौधरी ने कहा- बहनों की सभी मनोकामनाएं पूरी हों, मान-सम्मान और गौरव बढ़े, सदैव खुशहाल और आनंदित रहें, यही शुभकामनाएं! रक्षाबंधन के इस स्नेहिल पर्व पर हम सभी देश-दुनिया की समस्त बहनों के मंगल तथा कल्याण के लिए प्रार्थना करें और उनकी सुरक्षा, खुशहाली के कार्यों व प्रयासों में अपना हरसंभव योगदान दें। यह प्रत्येक भाई का कर्तव्य है और मनुष्य का भी। यही भारत के वसुधैव कुटुंबकम के भाव को दर्शाता है।