September 22, 2024
  • प्रदेश स्तरीय धरना एसएमएस हॉस्पिटल के गेट नंबर तीन पर कल 42 वें दिन भी रहा जारी,
  • तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन पर बैठे नर्सेज

जयपुर: प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया की आज संपूर्ण राजस्थान में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर नर्सेज ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर घोषणा पत्र के वायदे निभावों दिवस मनाया।

जिसके तहत जयपुर में जिला कलेक्टर पर प्रतिनिधी मंडल प्रदेश संयोजक पवन मीणा ,संजीव यादव,मालती शर्मा, तारावती के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर 5 सितंबर से सामुहिक हड़ताल पर जाने की सूचना जिला कलेक्टर को दी। प्रतिनिधि मण्डल में रणधीर सिंह ढाका, राजेश यादव, वीरेंद्र सिंह शेखावत, अशोक शर्मा, सुशील चौधरी, अभिषेक शर्मा, महेंद्र पाल कुमावत आदि रहे।

जिला संयोजक महिपाल सामोता एवं जेपी कसवां ने बताया कि कल 42 वें दिन एसएमएस हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 पर प्रांतीय धरने में रमाकांत शर्मा, राकेश सैनी, सरोज यादव, सोम सिंह, मनोज मीणा क्रमिक अनशन पर रहें।

आज एसएमएस हॉस्पिटल से अनेश सैनी, कैलाश शर्मा कांवटिया हॉस्पिटल से हुकमाराम चौधरी ,हीरालाल वर्मा ,यजेंद्र यादव,कैलाश गुर्जर व संदीप चौधरी कार्मिक अनशन पर रहेंगे।एसएमएस हॉस्पिटल में सोमवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक गेट मीटिंग कर लगातार 11 सूत्री मांगो के समर्थन में प्रदर्शन किया गया।