November 24, 2024
IMG-20230826-WA0014
  • एसएमएस हॉस्पिटल के गेट नम्बर 3 पर 40 वे दिन भी जारी रहा धरना।

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज एसएमएस हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 पर प्रदेश व्यापी धरना 40 में दिन जारी रहा।

प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया आज जयपुर में प्रदेश स्तरीय धरने में रामकुमार शिहाग व रविंद्र कुमार शर्मा गंगानगर से केके यादव जी जयपुर से कार्मिक अनशन पर बैठे एवं सरकार से 11 सूत्री मांगों पर अति शीघ्र कार्रवाई करने हेतु अपील की।

प्रदेश प्रवक्ता प्यारेलाल चौधरी, राजेंद्र सिंह राणा एवं नरेंद्र सिंह शेखावत में संयुक्त बयान जारी कर कहा की 40 दिन से धरने एवं 10 दिनों से लगातार दो-दो घंटे की टोकन स्ट्राइक करने एवं 25 अगस्त को राजस्थान में नर्सेज जगत की सबसे बड़ी रैली आयोजित कर नर्सेज लगातार मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करना चाह रही है।बावजूद इसके राजस्थान सरकार नर्सेज की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते आज जयपुर में कार्मिक अनशन की शुरुआत की गई है जल्द ही अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो नर्सेज आमरण अनशन करने को मजबूर होंगी।

धरने पर महिपाल समोता, आशीष भारद्वाज, राकेश यादव, देवेन्द्र पंत, रमाकांत शर्मा, सहित सैकड़ों नर्सिंगकर्मी धरने पर रहें।