September 22, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो देशों की यात्रा खत्म करने के बाद ग्रीस से पूर्व निर्धारित यात्रा पर सीधे कर्नाटक के बेंगलुरु जाएंगे. वह शनिवार (26 अगस्त) सुबह करीब 5:55 बजे विदेश दौरे से बेंगलूरु पहुंचने के बाद सुबह 7 बजे इसरो मुख्यालय जायेंगे. इसरो में चंद्रयान-3 को भेजने वाली टीम से मुलाकात करेंगे. इस बीच कर्नाटक बीजेपी एक छोटे रोड शो की भी तैयारी कर रही है. पीएम मोदी का बेंगलुरु में दो जगह स्वागत और अभिनंदन होगा.

बेंगलूरू के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली एयरपोर्ट पर भी भव्य स्वागत की तैयारी है. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर सुबह 11:35 बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे. ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. इस दौरान 10,000 से ज्यादा दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता पीएम मोदी को रिसीव करने पालम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.

जिस समय चंद्रयान-3 ने चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी उस समय पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में थे. अंतरिक्ष में 40 दिनों की यात्रा के बाद, चंद्रयान -3 लैंडर ‘विक्रम’, बुधवार शाम को चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग करने वाला भारत पहला देश बन गया.