September 23, 2024
  • प्रदेश भर के नर्सिंग कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर रैली में शामिल होंगे।

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जारी आन्दोलन के जारी धरने, प्रदर्शन,गेट मीटिंग के बाद अब पूरे प्रदेश के नर्सेज सामूहिक अवकाश लेकर कल शुक्रवार को जयपुर पहुंच कर विशाल रैली के साथ एम आई रोड़ स्थित रामलीला मैदान में सभा करेंगे।

संघर्ष समिति के नेता प्यारे लाल चौधरी, राजेंद्र सिंह राणा,नरेंद्र सिंह शेखावत ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने पिछले चुनावी घोषणा पत्र के बिंदु संख्या 25 में राज्य कर्मचारियों से चार वादे किए थे जिनमे कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करना, टाईम स्केल पदोन्नति देना,संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करना तथा राज्य कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु मंत्री मंडलीय उप समिति का गठन करना। ये चारो ही वादे पूरे नहीं किए यानी कर्मचारी कल्याण की शत प्रतिशत घोषणाओं पर अब तक कोई करवाई नहीं होने से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अब तक पिछले घोषणा पत्र पर कोई करवाई हुई नही और दुबारा नया घोषणा पत्र बनाने की बारी आ गई जिससे राज्य कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है।

भूदेव धाकड़, पवन मीणा,पुरषोत्तम कुम्भज, कैलाश शर्मा व अनेश सैनी बताया कि पिछले साढ़े तीन महीने से नर्सेज आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार स्वयं के घोषणा पत्र की घोषणाओं पर कोई निर्णायक करवाई नही करने से अब प्रदेश भर के नर्सेज ने आप पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिया है।

गुरुवार को प्रदेश भर समस्त जिला मुख्यालयों अड़तीसवे दिन भी धरना जारी रहा तथा पिछली 16 तारीख से राज्य के समस्त चिकित्सा संस्थानों में प्रातः दो घंटे का कार्य बहिस्कार जारी रहा।