जयपुर- श्री कल्याण डिग्गीपुरी के लिए जयपुर एवं विभिन्न क्षेत्रों से टोंक जिले स्थित डिग्गी कल्याण की पैदल यात्राएं निकाली जाती है।
यात्रा में ग्रामीण और शहरी श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचकर डिग्गी कल्याण जी महाराज के दर्शन कर अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। इस दौरान जगह-जगह पदयात्रियों की ओर से भजन, कीर्तन और सत्संग के कार्यक्रम आयोजित होंते हैं जगह-जगह पद यात्रियों को नाश्ता पानी खाने की व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा की जाती है।
डिग्गी कल्याण के लक्खी मेले में पुलिस के जवानों के साथ नर्सिंग कर्मी राधा देवी की टीम ड्यूटी करते हुए पदयात्रियों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।