September 23, 2024

एसएमएस के मुख्य द्वार पर धरना 37 वें दिन और सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 8 वें दिन द्वारा सभा का अयोजन किया

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में 25 अगस्त को जयपुर में होने वाली नर्सेज महा रैली में संपूर्ण राजस्थान की सभी नर्सेज होगी सम्मिलित।

प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया की एसएमएस मेडीकल कॉलेज से सलंग्न चिकित्सालय में एक दिन में 90% नर्सेज ने सामूहिक अवकाश पर हस्ताक्षर कर संबंधित हॉस्पिटलों के चिकित्सा अधीक्षकों को सूचना दी।

प्रदेश संयोजक प्यारेलाल चौधरी राजेंद्र सिंह राणा नरेंद्र सिंह शेखावत पवन मीणा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा की बचे हुए नर्सेज इवनिंग ,नाइट ड्यूटी एवं लंबी छुट्टी पर होने के कारण कल तक सत प्रतिशत सामुहिक अवकाश की सूचना अधीक्षकों को दे देंगे और बताया कि 25 अगस्त को संपूर्ण राजस्थान से हजारों नर्सेज जयपुर में कूच करेंगे और सरकार से 11 सूत्री मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेंगी।

एसएमएस में 37 वें दिन धरने पर रेखा इंदौरिया, सुशीला कुमारी, समोल कुमारी, मोनिका पूनिया, अनिता मीना, बबीता, मंजू, मिनी, सरोज यादव, सुनिता सैनी, संगीता गुर्जर, ज्योति शर्मा, आदि उपस्थित रहें।