September 23, 2024

58 साल बाद 1965 से चले आ रहे लैब टेक्नीशियन पदनाम परिवर्तन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकृति प्रदान की, जिसके चलते राजस्थान के लैब टेक्निशियनों ने इस खुशी के अवसर पर मरीजों की सेवा में 2 घंटे अतिरिक्त कार्य किया। हजारों मरीज अतिरिक्त कार्य से लाभान्वित हुए।

लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व का पदनाम कम शैक्षणिक व प्रशिक्षण की योग्यता से चला आ रहा था पड़ोसी राज्यों व अन्य जगह पद नाम परिवर्तित हो चुके थे इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी जो कि वर्तमान में किडनी लीवर से संबंधित HLA की जांचों से लेकर कार्डियोलॉजी ,न्यूरोलॉजी पेथ, बायोकेमिस्ट्री माइक्रोबायोलॉजी सभी की गुणवत्ता को जांच कार्य लैब टेक्नीशियन के द्वारा की जा रही है, योग्यता संशोधन भी 2003 का हो गया था लेकिन पदनाम1965 वाला ही चला आ रहा था उसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करने के लिए प्रदेश के समस्त लैब ने 2 घंटे अतिरिक्त कार्य किया
प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया की सम्मानजनक पद नाम से कार्मिकों में नई ऊर्जा का संचार होगा।