November 24, 2024
IMG-20230821-WA0013

एसएमएस हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर 35 वे दिन भी जारी रहा धरना

राजस्थान नर्सिंग संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर राजस्थान के समस्त चिकित्सालयो में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक गेट मीटिंगों में गायत्री सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री से 11 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने हेतु सद्बुद्धि यज्ञ किया गया जिसमें हजारों नर्स ने आहुति दी।

प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, राजेंद्र सिंह राना, नरेन्द्र सिंह शेखावत, पवन मीणा, रामवीर सोलंकी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए राजस्थान सरकार से अपील की कि पिछले 35 दिनों से जारी धरनो एवं 6 दिन से प्रत्येक अस्पताल में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक टोकन स्ट्राइक कर विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद भी राज्य सरकार की तरफ से कोई वार्ता आयोजित नहीं किए जाने से राजस्थान की संपूर्ण नर्सिंग संवर्ग में भारी आक्रोश है जिसे अति शीघ्र वार्ता आयोजित करवा कर निस्तारण करने हेतु अपील की। ऐसा नहीं होने पर नर्सेज 25 अगस्त को मजबूरन जयपुर में महारैली में कूच करेंगे सरकार से 11 सूत्री मांगों के समर्थन में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेगें ।

धरने एसएमएस में गेट नंबर 3 पर आज सरोज यादव, दिलीप पारीक, निर्मल कुमारी, केके यादव, जितेन्द्र कटारा, राजेंद्र मीना, अनील सैनी, सोम सिंह, मनोज मीना, रतन सिंह, सीमा शर्मा, देवानन्द बड़सरा, रेखा, समोल कुमारी जितेन्द्र यादव, रतन लाल झाझडिया, मिनी, बिंसी एसके, अमित गोदारा, महावीर मीना, राजकुमार तिवाड़ी उपस्थित रहें।