September 23, 2024

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतीय आह्वान पर एसएमएस हॉस्पिटल के साथ ही पूरे प्रदेश में पांचवें दिन नर्सिंग कर्मियों द्वारा सभाओं का आयोजन कर 2 घंटे विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ लगाए नारे , एसएमएस के मुख्य द्वार पर 34 वें दिन भी जारी रहा धरना।

20 अगस्त राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया आज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सभी हॉस्पिटलों के मुख्य द्वार पर गायत्री सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर नर्सेज के 11 सूत्री मांगो के समर्थन में व 34 दिन से जारी धरनों एवं पिछले 5 दिन से सभी हॉस्पिटलों में दो-दो घंटे का विरोध प्रदर्शन कर रही नर्सेज राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु सभी जगह गायत्री सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे।

प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह राणा एवं भूदेव धाकड़, शिवराम यादव, सीताराम कजला, रामचंद्र वर्मा, ने आज एसएमएस में द्वारा सभा को संबोधित किया।

सह संयोजक मनोज मीना ने मोबाइल सर्जिकल एवम सैटेलाइट हॉस्पिटल, जेके लॉन हॉस्पिटल में द्वार सभा को सम्बोधित किया।

जिला संयोजक जेपी कसवां ने बताया एसएमएस हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 पर जिला स्तरीय धरना 34 वें दिन भी जारी रहा जिसका नेतृत्व चेतराम मीना, गीगाराम, नीलम, सुनीता, राजेंद्र प्रसाद सैनी, घनश्याम सैनी , जितेन्द्र कटारा , राजेंद्र मीना, दिगंबर सिंह, बबीता योगी, आदि ने किया।