जयपुर:- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन संवर्ग के पदनाम परिवर्तन को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दी।
संशोधन कर पश्चात लैब टेक्नीशियन अब मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट,सीनियर लैब टेक्नीशियन का सीनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट,टेक्निकल असिस्टेंट का लैब टेक्निकल ऑफिसर एवं सीनियर टेक्निकल ऑफिसर का मेडिकल लैब सुप्रिनटेंडेन्ट पदनाम से पुकारे जाएंगे।लैब टेक्नीशियन केडर द्वारा लम्बे समय से पदनाम परिवर्त्तन की मांग की जा रही थी।
बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने पर लैब टेक्नीशियन केडर ने खुशी जताई है और मुख्यमंत्री महोदय एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय के इस निर्णय से राज्य सरकार की जनहित योजना मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के मुख्य आधार लैब टेक्नीशियन संवर्ग में खुशी की लहर है और हम आशा करते है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय केडर की अन्य लम्बित मांगों ग्रैड पे ,स्पेशल पे,जोखिम भत्ता आदि पर भी शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेंगे।