July 7, 2024
  • एसएमएस हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर 33वें दिन भी रहा धरना जारी

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में सब सेंटर से लेकर मेडिकल कॉलेज से सलंग्न सभी चिकित्सालयों में नर्सेज ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक एक मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल में सभी नर्सेज सुबह 8 बजे एसएमएस की मैन पोर्च में एकित्रीत होकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर भारी आक्रोश व्यक्त किया तथा 10 बजे एसएमएस के गेट नंबर 3 से रेली निकालकर नारेबाजी की तथा राजस्थान सरकार से अति शीघ्र मांगों पर फैसला करने की मांग की।

जिला संयोजक जेपी कासवां, आशीष भारद्वाज ने बताया नर्सेज 11 सूत्री मांगों को लेकर संपूर्ण राजस्थान में जिला मुख्यालय एवं एसएमएस के गेट नंबर 3 पर 33 वें दिन भी धरने पर रहे प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी ने आज जानना हॉस्पिटल राजेंद्र सिंह राणा ने महिला चिकित्सालय में नर्सेज की द्वार सभाओं को सम्बोधित किया।

एसएमएस में धरने का नेतृत्व संदीप शेखावात, राकेश सैनी, अनील सैनी,मनोज दुब्बी, दुर्गा प्रसाद कुमावत, विक्रम सिंह, गीता चौधरी, सपना देवी, सपना कुमारी ने किया।