June 28, 2024

अजीतगढ:(ज्ञान चंद)
लगभग दो माह पूर्व त्रिवेणी टोल के ऑफिस में घुसकर कार्मिकों के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी राकेश यादव व विकास यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अजीतगढ के थाना इंचार्ज चंद्रशेखर शर्मा के अनुसार दो जुलाई को हुई मारपीट व जान से मारने की धमकी को लेकर टोल मैनेजर सत्यभान सिंह ने मामला दर्ज करवाया था।

जिसमें विकास यादव पर आरोप लगाया कि इसके साथ सात-आठ लोगों ने ऑफिस में घुसकर रुपयों की मांग करते हुए टोल के रुपय निकाल लिए एवम मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर थाना इंचार्ज के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। इस मामले में सिंगोद निवासी राकेश यादव व कोजू की नांगल निवासी विकास यादव को गिरफ्तार किया।

आरोपी विकास यादव पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में 18 मामले दर्ज हैं वही दूसरे आरोपी राकेश यादव के प्रति 6 मामले दर्ज हैं। इनमें से आरोपी विकास यादव गोविंदगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है।