June 30, 2024

बांदीकुई(रमेश शर्मा) : सप्तरंग सेवाभावी संस्था एंव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय सप्तरंग सांस्कृतिक महोत्सव 14 अगस्त से 16 अगस्त 2023 तक कुसुम सभागार नांदेड़ महाराष्ट्र में आयोजित हुआ।

सप्तरंग सेवाभावी संस्था की अध्यक्ष डॉ. सान्वी जेठवानी एंव सचिव अक्षय लक्ष्मणराव कदम द्वारा सामुदायिक सेवा तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गये उत्कृष्ट सेवाकार्याें के लिए एन.एस.ओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा व हीरा लाल महावर रालावास को श्रेष्ठ राष्ट्रीय स्वयंसेवक अवॉर्ड एंव सराहना प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया |
इस अवसर पर एन.एस.ओ राष्ट्रीय सचिव बलराज खोड़िया सहित 150 से अधिक वॉलिंटियर्स मौजूद रहे |