September 23, 2024
  • आज नर्सेज गेट मीटिंग में उतारेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की महाआरती
  • एसएमएस हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर 31 वें दिन भी रहा धरना जारी

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में सब सेंटर से लेकर मेडिकल कॉलेज से सलंग्न सभी चिकित्सालयों में नर्सेज ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक एक मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया जिला संयोजन अनेश सैनी, आशीष भारद्वाज, जेपी कसवां ने बताया कि आज एसएमएस हॉस्पिटल के सभी नर्सेज सुबह 8 बजे एसएमएस की मैन पोर्च में एकित्रीत होकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर भारी आक्रोश व्यक्त किया तथा 10 बजे एसएमएस के गेट नंबर 3 से रेली निकालकर गेट नंबर 2 तक जोरदार नारेबाजी की तथा राजस्थान सरकार से अति शीघ्र मांगों पर फैसला करने की अपील की।
प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी राजेंद्र सिंह राणा नरेंद्र सिंह शेखावत संयुक्त बयान जारी कर कल 9 बजे संपूर्ण राजस्थान में गेट मीटिंगों के दौरान नर्सेज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महाआरती कर नर्सेज की मांगों को अति शीघ्र उचित स्तर पर वार्ता आयोजित कर समाधान करने प्रार्थना करेगें ।
आज 31 वे दिन एसएमएस हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहा जिसका नेतृत्व कैलाश शर्मा,केके यादव, जावेद नकवी, रामजी लाल कुमावत, संत राम , देवानन्द बड़सरा,मनोज दुब्बी ,सोम सिंह मीना ,अभिषेक शर्मा ,पुनम रानी ,प्रियंका , राजिया बेगम ने किया।
अनेश सैनी
प्रदेश प्रवक्ता