November 24, 2024
IMG-20230817-WA0008

जयपुर- राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की ओर से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन 16 अगस्त 2023 को जयपुर में शहीद स्मारक पर प्रारंभ हुआ। जिसमें आज जयपुर संभाग के शिक्षकों द्वारा धरना दिया गया।

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष रमेशचन्द्र पुष्करणा ने बताया कि शिक्षकों की ग्यारह सूत्रीय माँगों के समाधान के प्रति सरकार का कोई सकारात्मक दृष्टिकोण नजर नहीं आने के कारण आंदोलन को तेजी देने के लिये यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति, वेतन विसंगति की मांगों का शीघ्र निस्तारण कर सांमत एवं खेमराज कमेटी की सिफारिशों को तुरन्त लागू करना चाहिए।

संगठन के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार लखारा ने बताया कि शिक्षकों को बी.एल.ओ. सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों को तुरन्त मुक्त करना चाहिए। तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थान पर तत्काल प्रतिबन्ध हटाया जाए तथा स्पष्ट नीति बनाकर उनके स्थानान्तरण किये जाये।

संघर्ष समिति के संयोजक श्री सम्पत सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न लागू कर पदो का सृजन किया जाये एवं शिक्षकों को ऑनलाईन कार्य हेतु मासिक इन्टरनेट भत्ता एवं एन्ड्रॉयड फोन उपलब्ध कराया जाये।

इस धरने प्रदर्शन के दौरान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संरक्षक श्री राजनारायण शर्मा, श्री उमराव लाल वर्मा, श्री प्रहलाद शर्मा, प्रदेश के संगठन मंत्री श्री घनश्याम जी, संघर्ष समिति के संयोजक श्री सम्पत सिंह एवं संगठन के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने भी धरने को सम्बोधित किया। इस अवसर पर अलवर प्रथम, अलवर द्वितीय, दौसा, जयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय जिलाशाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, महिला मंत्री एवं उक्त जिलाशाखाओं की सभी उपशाखाओं के दायित्ववान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं जिला एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें।