राजधानी जयपुर में हसनपुरा स्थित तलाई वाले हनुमान जी मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्व हिंदू समाज द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सभी उम्र के लगभग 4 से 5 हजार श्रद्धालु शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस और हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के आयोजन के अवसर पर सभी श्रद्धालु देश भक्ति और भक्ति रस में झूमते हुए नज़र आए।
एक और जहां देशभक्ति गीत सुनकर श्रद्धालु भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे, वहीं दूसरी ओर भगवान श्री राम और हनुमान जी के भजनों पर जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाते और नाचते हुए श्रद्धालु नजर आए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा भी संपूर्ण व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नजर आई।