- राज्य भर के चिकित्सालयों में मुख्य द्वार पर शुरू हुआ दैनिक 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन
- 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश एवम प्रांतीय महारैली की घोषणा।
जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 3 माह से जारी सांकेतिक आंदोलन के प्रति नजरंदाजगी के चलते आज पूरे राज्य में समस्त ग्रामीण एवम शहरी स्वास्थ्य केंद्रों ,उप जिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, सेटेलाइट चिकित्सालय, एवं मेडिकल कॉलेज से संबद्ध समस्त चिकित्सालयों में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक गेट मीटिंग एवम विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया जो 24 अगस्त तक प्रतिदिन जारी रहेगा।
आज आयोजित प्रेस वार्ता में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक, प्यारेलाल चौधरी राजेंद्र राना, नरेंद्र सिंह शेखावत ने संयुक्त बयान जारी कर राज्य की जनता को नर्सेज आंदोलन से होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए इसके लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है, उन्होंने बताया कि नर्सेज माननीय मुख्यमंत्री, एवम चिकित्सा मंत्री जी के द्वारा मांगों को उठाने के लिए जो सांकेतिक धरना प्रदर्शन का रास्ता सुझाया था, उसी पर चलते हुए 18 मई 2023 से सांकेतिक रूप से ध्यानाकर्षण करवा रही है,मगर नर्सेज आंदोलन के प्रति प्रशानिक असंवेदनशीलता के चलते विभागीय सहमति सिद्ध वित्तीय एवम गैर वित्तीय जायज मांगें,जो मुख्यमंत्री जी के सार्वजनिक वायदे एवम घोषणाओं से जुड़ी हुई है, परंतु उन पर निर्णायक कार्यवाही नही होने से नर्सेज को आंदोलन को तेज करने के लिए विवश किया जा रहा है।
जिसके चलते आज 16 अगस्त से 24 अगस्त तक संपूर्ण राज्य के सभी चिकित्सालयों में 2 घंटे विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है, एवम 25 अगस्त को संपूर्ण राज्य के सभी सवर्गों ,नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ट्यूटर, एएनएम,नर्सिंग छात्र, सामूहिक अवकाश पर रहेंगे,तथा जयपुर में सवाई मान सिंह मेडिकल से विशाल प्रांतीय रैली का आयोजन करेंगे।
प्रदेश संयोजक भूदेव धाकड़, कैलाश शर्मा, पुरुषोत्तम कुंबज, पवन मीणा एवं जयपुर जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया की नर्सेज पिछले 30 दिन से संपूर्ण प्रदेश में जिला स्तरीय धरनो से, केंद्र के समान वेतन भत्ते, केडर रिव्यू, संविदा प्रथा पर रोक, संविदा सेवा को नियमित सेवा में शामिल करने, बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग कर्मियों को 2 व 3 अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ, ड्रेस कोड परिवर्तन, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना आदि 11 सूत्रीय मांगे शामिल है।
आज की प्रेस वार्ता में प्रदेश एवं जिला संयुक्त संघर्ष समिति के परमिंदर कौर, राधेश्याम दायमा, के.के यादव, यजुवेंद्र यादव, जेपी कस्बा, मालती शर्मा, संदीप शेखावत, आशीष भारद्वाज, सुमोल कुमारी, राजेंद्र मीणा, सोम सिंह मीणा, आशीष भारद्वाज, मनोज मीणा इत्यादि कई पदाधिकारी मोजूद रहे।