जयपुर में स्वास्थ्य भवन प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र का दिया ज्ञापन
जयपुर में एसएमएस के नर्सेज का धरना 24 वें दिन जारी रहा।
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 24 वें दिन धरना जारी रहा।
वहीं संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर नर्सेज ने रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया। जयपुर में नर्सेज ने जिला संयोजक अनेश सैनी, महीपाल सामोता, मनोज मीना, जेपी कसवां, आशीष भारद्वाज, समोल कुमारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य भवन के सामने जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
प्रदर्शन में एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संलग्न सभी चिकित्सालय से एवं विराट नगर शाहपुरा,आमेर, गोविंदगढ़, जालसू, चाकसू, सांगानेर, दूदू, फूलेरा ब्लॉकों से अमर सिंह, प्रवीण सैनी, तुलसी राम जांगिड, यजुवेंद्र यादव, महेंद्र पाल कुमावत, राकेश यादव, परमिंदर कौर, मालती शर्मा, सुशीला, सरोज यादव, रतन सिंह राकेश सैनी, साहित हजारों नर्सिंग कर्मीयों ने भाग लिया।