September 23, 2024

जयपुर:

जयपुर में आमेर ब्लॉक के नर्सिंग कर्मी 23 वें दिन बैठे धरने पर राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 23 वें दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर 23 वें दिन धरना जारी रहा।

जयपुर में धरने पर आज आमेर ब्लॉक बीपी शर्मा, राजेंद्र आर्य, राकेश वर्मा, महेश मीना, जले सिंह, मंजू लता शर्मा आदि नर्सिंग कर्मी धरने पर बैठे।

यह जानकारी देते हुए जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया कि कल संपूर्ण राजस्थान में 23 दिनों से लगातार चल रहे धरना स्थल से समस्त नर्सिंग कर्मी रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र देंगे तथा जयपुर में नर्सिंग कर्मी दोपहर 2 बजे स्वास्थ्य भवन पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन के बाद निदेशक अराजपत्रित को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।