November 24, 2024
IMG-20230807-WA0000

रेलवे स्टेशन वाले बालाजी मंदिर रोड की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

बिजयनगर(अनिल सेन) : लायंस एवं लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्यों ने दिनांक 6 अगस्त 2023 (रविवार) को रेलवे स्टेशन वाले, बालाजी मंदिर रोड को चौड़ा करवाने के ध्यानार्थ माननीय अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी को इस जटिल समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन देने के लिए लायंस एवं लियो क्लब बिजयनगर राॅयल के पदाधिकारी व सभी सदस्य एकत्रित होकर स्टेशन बिजयनगर गए।

अमृत भारत योजना के तहत बिजयनगर रेलवे स्टेशन का विकास करवाने हेतु लायंस एवं लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के पदाधिकारियों ने सांसद महोदय का आभार प्रकट किया औरं उनका माल्यार्पण कर, शाॅल ओढाकर ,साफा पहनाकर ,भारत माता का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया।

इसके बाद सांसद महोदय को ज्ञापन देते हुए कहा कि रेलवे प्लेटफार्म नंबर 1 पर संचालित आर.ओ. प्लांट को अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के पुनः निर्माण के पश्चात स्थापितु कर वाटर कूलर को सुचारू रूप से संचालित करने का आदेश प्रदान करें ताकि आमजन को राहत मिल सके।प्रांतीय प्रवक्ता लियो क्लब बिजयनगर राॅयल के अक्षत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाजी मंदिर रोड 10 फीट तक चौड़ा हो जाने पर मंदिर जाने के लिए भक्तों तथा आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने माननीय सांसद महोदय अजमेर को इस समस्या से अवगत कराते हुए उसका निवारण करने का आग्रह किया। सांसद चौधरी ने उपस्थित जनों को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान लायंस क्लब के संभागीय सचिव अतुल जैन, लायंस क्लब के अध्यक्ष विनोद नाहर, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन, ज्ञानचंद कोठारी, मूलचंद नाबेडा, शांतिलाल छाजेड़, प्रेमराज बोहरा,गौतम बुरड़, दिलीप मेहता,निहालचद भटेवड़ा, अशोक चोपडा, लियो प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, प्रांतीय कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा,प्रांतीय प्रवक्ता अक्षत जैन,लिओ कन्वीनर अनिल भंडारी, लिओ क्लब अध्यक्ष सीए मोहित कावड़िया,सचिव संस्कार जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन,विनीत खाब्या,निखिल जैन, विमर्श जैन,प्रिंस नाबेडा,शुभम जैन, ऋषभ जैन, आकाश गोखरू मोहित पाटोदी सहित लायंस एवं लियो क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।