September 23, 2024

सिंगावल: ग्राम सिंगावल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 की शुरुआत हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगावल सरपंच रघुनाथ गुर्जर और प्रधानाचार्य अरविंद सवासिया ने ध्वजारोहण कर ओलंपिक खेल की शुरुआत की।प्रधानाचार्य अरविंद सवासिया ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेल विद्यालय में दिनांक 5 से 7 अगस्त तक आयोजित किए जायेंगे।

इस दौरान पुरुष और महिला वर्ग के लिए रस्सा-कस्सी,खो-खो,कबड्डी,फुटबॉल,वालीवाल और टेनिस को शामिल किया गया है।जिनमे 26 टीमो के द्वारा 277 खिलाड़ी अलग अलग खेलों में अपना प्रदर्शन करेंगे।सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट वितरित किए गए ।

सरपंच रघुनाथ गुर्जर ने ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुआत की घोषणा की और समस्त खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने ग्राम का नाम रोशन करने की अपील की साथ ही राजस्थान सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि इस खेल महाकुंभ से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को ब्लॉक,ज़िला और राज्य स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है इसमें सभी खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर भाग लें।

उप-प्रधानाचार्य मोहम्मद सलीम मंसूरी ने सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की ।साथ ही शुक्रवार को अजमेर में ज़िला स्तर आयोजित हुई योग प्रतियोगता में स्थानीय स्कूल के प्रिंस राठौड़ ने ज़िले में तृतीय स्थान प्राप्त किया था उस खिलाड़ी का भी स्वागत कर हौसला बढ़ाया।खेलों की मॉनिटरिंग के लिए पास के ही गोवलिया और कनेईकलां विद्यालय से शारीरिक शिक्षक रमेश चन्द्र और सुरेश साहू को लगाया गया।मंच संचालन स्थानीय विद्यालय के अध्यापक मानाराम माली ने किया।स्थानीय विद्यालय के अध्यापक भगवान सिंह सोलंकी,अमित राठौर,शांतिलाल चौधरी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में सिंगावल सरपंच रघुनाथ गुर्जर,प्रधानाचार्य अरविंद सवासिया,उप-प्रधानाचार्य मो.सलीम मंसूरी,कांग्रेस नेता रतनलाल शर्मा,माधुलाल गुर्जर,भरतराज गुर्जर,शिवराज गुर्जर,सेवानिवृत्त अध्यापक मेघालाल बेरवा,लीलाधर शर्मा सहित अनेक ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहा।