September 23, 2024

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतिय आह्वान पर जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया कि वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 18वें दिन भी जारी रहा।

प्रदेश सह संयोजक प्रवीण सैनी ने बताया कि आज 18 वे दिन का धरना गोविंदगढ़ ब्लॉक की नर्सेज ने दीया इसका नेतृत्व रिद्धिकरण सोनवाल, रामकरण मीणा, देवदत्त शर्मा, अमित सैनी ,बुद्धि प्रकाश मीणा, मधुबाला, सरोज ढाका, सुनीता टांक, मीरा कुमावत, संगीता सेन, दीपमाला आदि सकड़ों नर्सेज ने दीया।

वहीं दूसरी ओर कोटपूतली ब्लॉक संयोजक लालचंद यादव ने बताया की कोटपूतली ब्लॉक में दांतिल, भूनावास, रघुनाथपुरा, और बुचारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं फुलेरा के ब्लॉक संयोजक रणवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर नर्सेज ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में किया।

वही प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, नरेंद्र सिंह शेखावत एवं राजेंद्र राणा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा की संपूर्ण राजस्थान में सब सेंटर तक नर्सेज आंदोलन को दिनोंदिन आक्रोशित होती जा रही हैं तथा सरकार से जल्द से जल्द सक्षम स्तर पर वार्ता आयोजित कर 11 सूत्री मांगों पर आदेश जारी करने की अपील की।

जयपुर ग्रामीण संयोजक तुलसीराम जांगिड़ तथा प्रदेश सह संयोजक केके यादव ने बताया की इसी क्रम में कल जयपुर में विराटनगर ब्लॉक नर्सेज एसएमएस के जिला स्तरीय धरने में सुबह 11बजे से शाम 4 बजे तक धरने पर बैठेंगे एवं कोटपूतली ब्लॉक के नर्सेज सुबह 8 से 10 तक गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।