जयपुर- वैशाली मार्ग पश्चिम, बजरी मंडी रोड, कनकपुरा में स्थित संस्कृत विद्यालय के सामने जेडीए के द्वारा नई सड़क का निर्माण लगभग 2 महीने पहले किया गया था।
इंजीनियरों ने बिना रोड लेवल निकालें सड़क का निर्माण कर दिया। जिससे संस्कृत विद्यालय के सामने 4-4 फिट पानी का भराव होने लग गया इस वजह से बालक बालिकाओं को विद्यालय आने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही विद्यालय के पास बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।
ट्रांसफार्मर के नीचे लगभग 3 फीट पानी भर जाता है इस कारण कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है प्रशासन को बार-बार सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही क्या प्रशासन बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
इस रोड से आगे बहुत सी कालोनियां बसी हुई है जिसमें आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर पड़े गड्ढों की वजह से कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं।