September 23, 2024

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 11वें दिन भी संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहा यह जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के जयपुर जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया कि 11 दिन से सभी जिला मुख्यालयों पर नर्सेज ध्यानाकर्षण धरना दे रही हैं।

संपूर्ण राजस्थान में चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद भी कोई सकारात्मक वार्ता नहीं होने से नर्सेज में भारी आक्रोश उत्पन्न होता जा रहा है जिसे लेकर नर्सेज 1 अगस्त से आंदोलन के आक्रामक चरण द्वारा प्रदर्शन करने को विवश हो रही है।

स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से विजय लक्ष्मी, इंदु वर्मा, भारती शर्मा, मनराज मीना, लक्ष्मीनारायण, दिलीप शर्मा, रामदेव धाकड़ , मनोज मीणा, मनीष शर्मा, आशीष शर्मा, वीरेंद्र महला, मुकुल पाठक, कोमल, रीना सहित काफी संख्या में नर्सिंग कर्मचारी धरने से विरोध प्रदर्शन कर रहे वहीं दूसरी ओर आज प्रदेश संघर्ष समिति पदाधिकारियों के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह शेखावत एवं राजेन्द्र राणा आज हनुमानगढ़ एव गंगानगर व प्यारे लाल चौधरी, भूदेव धाकड़ अजमेर चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे।