September 23, 2024

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर आठवें दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहा।

जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी ,राजेंद्र राणा, नरेंद्र सिंह शेखावत , भूदेव धाकड़ एवं जयपुर जिला संयोजक अनेश सैनी ,महिपाल सामोता,जेपी कस्बा, ने बताया कि आंदोलन को तेज करने हेतु 26 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण राजस्थान के पक्ष एवं विपक्ष के जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन दिया जाएगा एवं 1 अगस्त को संपूर्ण राजस्थान के में 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

जयपुरिया चिकित्सालय के अजय जोशी, महेंद्र प्रताप, मुंशी लाल धाकड़, ममता शर्मा, पवन कुमार , महेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया। वहीं दूसरी ओर आज प्रदेश संघर्ष समिति पदाधिकारियों के प्रदेश संयोजक कैलाश शर्मा एवं पुरुषोत्तम कुंभज आज करौली धौलपुर एवं सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे।