जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतीय आह्वान पर वेतन विसंगति दूर करने, वर्तमान परिपेक्ष्य मे कैडर रिव्यू करने, ठेका प्रथा भर्ती पर रोक लगाने , नर्सिंग ट्यूटर एएनएम पदनाम परिर्वतन करने, स्वतन्त्र निदेशालय की स्थापना इत्यादि 11 सूत्रीय मांगो को लेकर सातवे दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहा।
यह जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह शेखावत,पुरुषोत्तम कुम्भज जिला संयोजक अनेश सैनी , महीपाल सामोता,जे पी कस्वा ने बताया कि सोमवार को गणगौरी चिकित्सालय के नर्सेज ने रतन लाल झाझडिया ,कुंदन सैनी एवम महेश चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया ।
जिसमे पुष्पेंद्र पाल सिंह, बलवंत सिंह, बनवारी लाल कुमावत, सुगर सिंह, हेमलता, अंजू, सुमन, प्रवीण, रेखा मीना, सुनीता कुमारी , सतवीर, घनश्याम सैनी इत्यादि के साथ बड़ी संख्या में नर्सेज ने धरना दिया। धरने को शारदा निनामा, के के यादव, गोविंद शर्मा, शैलेंद्र शर्मा ,बनवारी लाल यादव, अशोक मील, हरिओम शर्मा, राजेन्द्र मीणा ने सम्बोधित किया किया।
मंगलवार को जयपुरिया चिकित्सालय के नर्सेज धरना देंगे। वही दूसरी ओर आज प्रदेश संघर्ष समिति पदाधिकारियों के प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, राजेन्द्र सिंह राना, भूदेव धाकड, के नेतृत्व में अलवर एवम भरतपुर के धरने को संबोधित करते हुए आर पार के आंदोलन की शपथ दिलवाई ।