जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतीय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू करने, ठेका प्रथा भर्ती पर रोक लगाने , नर्सिंग ट्यूटर एएनएम पदनाम परिर्वतन करने, स्वतन्त्र निदेशालय की स्थापना, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्रीय मांगो को लेकर छठवें दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहा।
यह जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चोधरी, राजेन्द्र राना ,नरेन्द्र सिंह शेखावत, जिला संयोजक अनेश सैनी महीपाल सामोता, जे पी कस्वा, आशीष भरद्वाज ने बताया कि रविवार को एसएमएस चिकित्सालय के नर्सेज ने राकेश सैनी, संदीप शेखावत, समोल कुमारी, के नेतृत्व में अनु कुमारी, पुण्यम बाई, शिवराम यादव, सुरेश चौधरी, ममता, मनीष शर्मा, रिचा आदि के साथ बड़ी संख्या में नर्सेज ने धरना दिया ।
आज गणगोरी चिकित्सालय के नर्सेज धरने का नेतृत्व करेंगे वही दूसरी ओर कल प्रदेश संघर्ष समिति पदाधिकारियों के प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, राजेन्द्र राणा भूदेव धाकड, नेतृत्व में अलवर भरतपुर के धरने संबोधित करते हुए आर पार के आंदोलन की शपथ दिलवाएंगे।