September 23, 2024

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतीय आह्वान पर वेतन विसंगति दूर करने, कैडर रिव्यू करने, ठेका प्रथा भर्ती पर रोक लगाने , नर्सिंग ट्यूटर एएनएम पदनाम परिर्वतन करने, स्वतन्त्र निदेशालय की स्थापना इत्यादि 11 सूत्रीय मांगो को लेकर पांचवे दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर जारी धरनों पर हनुमान जी की आराधना करते हुए ,सुंदरकांड ,एवम हनुमान चालीसा का पाठ कर नर्सेज को बल और सरकार को सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।

संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह राना, नरेन्द्र सिंह शेखावत,पुरुषोत्तम कुम्भज ने बताया कि जयपुर में अलग अलग चिकित्सालयो के नर्सिंग कर्मियों के द्वारा क्रमिक रूप से धरना दिया जा रहा है,जिसमे आज जनाना चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मियों ने रमेश सैनी , सीजी वर्गिस , राकेश यादव, देवेन्द्र पंत , रामावतार कुंडरा, किरण प्रजापत , राजकुमार महला एव अभिषेक शर्मा आदि के नेतृत्व में बडी संख्या में धरना दिया। तथा धरने पर आचार्य सत्यनारायण शर्मा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर सुंदर काण्ड का पाठ किया।

वही दूसरी ओर आज प्रदेश संघर्ष समिति पदाधिकारियों के प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, भूदेव धाकड, पवन मीणा के नेतृत्व में झालावाड जिले में धरने को सम्बोधित करते हुए आर पार आंदोलन के लिए कमर कसने का आव्हान किया।