September 23, 2024

नागौर/रियां बड़ी :(पवन सागर)

लुणी नदी क्षेत्र रिया बडी मे रायेंलटी ठेकेदारी अवैध खनन माफियाओं की आड मे हो रहे अवैध खनन से लुणी नदी के प्राकृतिक स्वरूप नुकसान पहुंचा है लुणी नदी सदव से रिया बड़ी क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि का प्रतिक रही है और इस क्षेत्र के प्रत्येक जीव मनुष्य पर्यावरण की खुशहाली की धुरी रही है परन्तु पिछले लम्बे समय से आरएलपी व लुणी नदी बचाओ संघर्ष समिति रियां बड़ी लूणी नदी को बचाने की लड़ाई लड़ रह है ।

परन्तु सरकार और प्रशासन द्वारा सदैव से इस संघर्ष की अवहेलना की जाती रही है अब लुणी नदी को बचाने का यह जनआन्दोलन उपेक्षा की पराकाष्ठा पर पहुंच चुका है । इसी क्रम मे लुणी नदी की अस्मिता एवं स्वरूप संरक्षित करने के प्रयास में बड़ा जनआन्दोलन होगा इस बारे में ग्रामीण जनों ने विभिन्न मांगो के साथ ज्ञापन सौंपा

  1. रॉयल्टी ठेकेदारी की आड मे हो रहे अवैध खनन बंद करे ।
  2. स्थानीय अवैध खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहे है खनन को रोके ।
  3. रियां बढी क्षेत्र मे ऑवरलोड वाहनो को रोका जाये ।
  4. लुगी नदी के आलनियावास रपट पर बंद नालो को खोला जाये
  5. पूर्व में किसानों व प्रशासन के बीच हुई वार्ता पर अगल किया जाये |
  6. रात को गावो मे खनन माफियाओं की गुण्डा गर्दी को रोका जाये |