जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति कैडर रिव्यू, प्लेसमेंट भर्ती पर रोक इत्यादि 11 सूत्रीय मांगो को लेकर,तीसरे दिन राज्य भर के साथ जयपुर सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर तीसरे दिन धरना जारी रहा।
जहां हरवक्स कांवटिया चिकित्सालय के नर्सेज ने यजुवेंद्र यादव,हुकमाराम चौधरी, कैलाश कंसाना, राकेश नेहरा ,एवम हीरालाल वर्मा के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में नर्सेज ने धरना दिया। श्वशन रोग संस्थान के नर्सेज धरने का नेतृत्व करेंगे।
वही दूसरी ओर आज प्रदेश संघर्ष समिति पदाधिकारियों के 5 सदस्यीय दल ने प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी के नेतृत्व में टोंक एवम बूंदी के धरनों को संबोधित करते हुए आर पार के आंदोलन की शपथ दिलवाई ,तथा कोटा संभाग के शेष जिलों में प्रवास के लिए कोटा पहुंच गया। जिसमे भूदेव धाकड़, पवन मीना, अनेश सैनी, संदीप शेखावत शामिल हैं।