November 10, 2024
IMG-20230721-WA0005
  • धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना का जन्मदिवस
  • विशाल स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन, उमड़ी क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं की भीड़
  • विभिन्न गाँवों के प्रतिनिधि मण्डलों ने 51 किलो की माला व साफा पहनाकर किया अभिनंदन

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

राज्य सरकार में संसदीय सचिव रहे क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना का जन्मदिवस गुरूवार को कस्बे के कृष्णा टॉकिज के पास स्थित उनके कार्यालय पर बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित विशाल स्नेह मिलन समारोह में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ी। जिन्होंने माला व साफा पहनाकर कसाना को जन्मदिन की बधाई दी।

इस मौके पर श्री श्याम मंडल कमेटी कोटपूतली द्वारा 51 किलो फूलों की माला, बनेठी ग्राम की ओर से 51 किलो, सुदरपुरा ढ़ाढ़ा की ओर से 51 किलो व अग्रवाल समाज द्वारा 51 किलो फूलों की माला पहनाकर कसाना का अभिनंदन किया गया। हांसियावास गांँव से आई युवाओं की टीम ने उन्हें 101 मीटर लम्बा साफा पहनाया।

इस दौरान आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कसाना ने कहा कि राजनैतिक व सामाजिक जीवन में उन्होंने हमेशा गरीब को गणेश मानकर जनता-जनार्दन की सेवा की है। इस मौके पर कसाना ने लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि वे सदैव कोटपूतली के हितों के साथ-साथ गरीब, किसान, मजदूर, पीडि़त, शोषित व वंचित की सेवा अपना ध्येय मानकर करते रहेगें। उन्होंने जन्मदिवस पर मिली अपार बधाईयों व शुभकामनाओं के लिए कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता का आभार जताया। इससे पूर्व कसाना ने जन्मदिवस की शुरूआत गौ सेवा एवं विभिन्न मंदिरों में देव दर्शन के साथ करते हुए भगवान व बड़े बुजुर्गो का आर्शीवाद लिया। साथ ही स्नेह मिलन कार्यक्रम में पधारे विभिन्न साधु संतों का भी आर्शीवाद प्राप्त किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में गुर्जर समाज समेत राजपूत, जाट, सैनी व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। निजी सचिव लोकेश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान विजय पाल सिंह तंवर बनेठी, पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र कुमार सैनी, संजय सिंह तंवर नारेहड़ा, रोशन धनकड़, सुबेदार ओमकार सिंह, नरपत सिंह चैयरमैन पावटा, अशोक सैनी, जगदीश सैनी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गुप्ता, रमेश जिंदल, नरेन्द्र सिंह तंवर, संजीव चौधरी, प्रकाश चौधरी, विजेेन्द्र मान, संदीप मान, विक्रम सिंह तंवर, सरपंच जयसिंह रावत, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर रावत, सरपंच विक्रम छावड़ी, सरपंच दाताराम पोषवाल, पूर्व सरपंच जयराम गुर्जर, मनोज चौधरी, पूर्व पार्षद रतन भैया, नरेन्द्र सैनी, लालचंद सैनी, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष भास्कर शर्मा, पंडित मनोज शर्मा ,राजेश ढ़ोढू, पूर्व सरपंच राजाराम व लालचंद गुर्जर, चिरंजीलाल गुर्जर, रोशन डेलीगेट, राजेन्द्र कसाना, युवा नेता जयसिंह पायला, विकास डोई, अभिषेक मोरीजावाला, अशोक जाट, विक्रम सरपंच, विक्रम शर्मा, नवीन शर्मा, मुखराम गुरूजी, सैन समाज के ओमप्रकाश सैन, बाबूलाल सैनी, हीरालाल सैनी, जगदीश तिलकधारी, सुनील सैनी, पवन तंवर, महेंद्र मीणा, देशराज पायला, नरेन्द्र सैनी, दिनेश स्वामी, पंसस बनवारी स्वामी, सरपंच रामौतार स्वामी, श्यामलाल बंसल, ख्यालीराम सैनी, धर्मसिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह राठौड़, मणिराम शर्मा, विक्की कसाना, जागीराम जाट, मनकूराम जाट समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।