जयपुर– खातेदारी अधिकार और मंदिर माफी जमीनों से अतिक्रमण हटाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पुजारी सेवक सेवा संघ के बैनर तले स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन महाकाल के पुजारी महेश शर्मा के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव किया गया।
सेवा संघ के महामंत्री रतन लाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिपक्ष के उपनेता सतीश पूनिया, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा, विधायक रामलाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शन में हर जिले से करीब 25000 पुजारी शामिल हुए महा प्रदर्शन की शुरुआत परशुराम जी की महा आरती और हनुमान चालीसा पाठ कर की गई।
प्रदर्शन में प्रदेश के विभिन्न मंदिरों से जुड़े संत, महंत, पुजारी पुरोहित, परिवार शामिल हुए इसके लिए राजधानी जयपुर के अलावा सभी जिलों में प्रतिदिन संपर्क किया गया महासंघ की मुख्य मांगे, राजस्थान वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड का गठन किया जाए, पुजारियों की हत्या आत्म बलिदान के दोषियों को तुरंत सजा मिले, पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार सहायता प्रदान करें, संत महात्मा और पुजारियों पर होने वाले अत्याचार प्रताड़ना को रोकने के लिए कानूनी प्रावधान हो, रियासत काल में पुजारियों को दी गई डोली माफी की खातेदारी प्रदान करना, डोली माफी अवाप्ति के 500 करोड़ का भुगतान सरलतम नियम बनाकर किया जाए, देवस्थान विभाग के मंदिर पुजारी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता यजुर्वेद पाठ्यक्रम में 5 वर्षीय डिग्री डिप्लोमा हो, मंदिरों के पट्ठे जरिए पुजारी प्रदान किए जाए, मंदिरों में बिजली पेयजल की निशुल्क व्यवस्था की जाए, पुजारी सेवकों को ट्रस्ट मंदिर संचालन समिति पदाधिकारी बनाया जाए, डोली मंदिर के कृषि भूमियों को सामान्य कृषि के समान गैर कृषि कार्य का उपयोग अनुमत करना आदि मांगों को लेकर विधानसभा घेराव किया गया।