September 23, 2024

जयपुर- (पवन शर्मा)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाटर वर्क्स पानीपेच जयपुर में डायल फ्यूचर भविष्य की राह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 10 उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को विषय चयन करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया, हेल्प डेस्क फ्यूचर डायल के मार्गदर्शक श्री मधुसूदन शर्मा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरी बाजार ने विद्यार्थियों को विषय चुनने व सही निर्णय लेने हेतु सुझाव दिए।

जिससे विद्यार्थियों की जीवन की दिशा व दशा दोनों बदल सकती है प्रधानाचार्य श्री दामोदर लाल ने विद्यार्थियों को रुचि अनुसार विषय चयन करने की महत्तवता को बताया। पथ प्रदर्शक श्री मोहम्मद आरिफ खान ने विषय संबंधित स्कोप के बारे में जानकारी दी।