बांदीकुई:(रमेश शर्मा) राजस्थान ब्राह्मण महासभा बांदीकुई के तत्वाधान मैं परशुराम जनउपयोगी भवन के अंतर्गत संरक्षक श्रीमान शैलेंद्र जोशी पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देशन में रविवार तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर मीटिंग आयोजित की गई।
तहसील अध्यक्ष हनुमान मेहलूनी ने बताया की अंक तालिका एवं नवनियुक्त कर्मचारीयों के दस्तावेज एकत्रित करने के लिए ग्रामीण एवं शहरी स्थान नियुक्त किए गए हैं जहां पर 25 जुलाई अंतिम तिथि तय* की गई है उसके पश्चात अंक तालिका एवं अन्य दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे ।*नगर अध्यक्ष महेश नांगल एवं विप्र कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष मिश्रा* ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटिया नियुक्त की गई और उन्हें जिम्मेदारी दी गई।
मीडिया प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया की 30 जुलाई को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए ग्रामीण क्षेत्र के स्थान नियुक्त किए गए।
जिनमें:-प्रियांश जनरल स्टोर आभानेरी, सरस्वती विद्या मंदिर पीचूपाड़ा खुर्द, श्री श्यामसुंदर व्यास बसवा, अर्चना विद्या मंदिर काटरवाड़ा, शिव आदर्श विद्या मंदिर गुढलिया, नवीन महर्षि आदर्श विद्या मंदिर देलाडी, किरण शिक्षण संस्थान बैजू पाड़ा, श्री गणपति मेडिकोज अरनिया, राकेश पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटवाडा, मिश्रा ईमित्र बिवाई, अनिल शर्मा बडियाल कला, माध्यमिक विक्रमादित्य विद्यापीठ गुढाकटला ।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि मीटिंग में उपस्थित गणमान्य लोग जिनमें रामू जी हरियाणा, गिर्राज मेहलूनी गिर्राज अरनिया, जिला महामंत्री विजेंद्र मुहि ,महेश काटरवाड़ा मोहन श्याम सिंहपुरा, जगदीश, कमलेश बिवाई, राजेंद्र होदायली, कमलेश भट्ट ,कपूर शर्मा, रवि गब्बर, ओमप्रकाश मुंशी, नेमीचंद शर्मा, परशुराम शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश हरियाणा, आरडी शर्मा, कैलाश सोमा डा, राजेंद्र शर्मा , विमलेश द्वारा पूरा,आदि लोग उपस्थित थे।