September 23, 2024

जयपुर: राज्य के नर्सेज कर्मियों के लंबित ग्यारह सूत्रीय मांगपत्र पर पिछले साढ़े चार वर्ष से राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही नही करने से आक्रोशित नर्सेज राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा 1 जुलाई को की गई पूर्व घोषणा अनुसार प्रदेश भर से विभिन्न संगठनों के जिला एवम ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रदेश व्यापी आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।

संघर्ष समिति के नेता प्यारे लाल चौधरी,राजेंद्र राना,नरेंद्र सिंह शेखावत,भूदेव धाकड़, पुरषोत्तम कुंभज, पवन मीना,राम सजन यादव,प्रीति राम देव ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार को नर्सेज के वेतन भत्तों, केडर रिव्यू,संविदा से नियमित हुए नर्सेज कर्मचारियों के संविदा काल की अवधि का नोशनल लाभ देते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से लाभ दिया जाने, एएनएम,एलएचवी एवम् नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम,प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नर्सेज की भर्ती रोकने समेत नर्सेज के ग्यारह सूत्री मांग पत्र पर कार्यवाही करने हेतु राज्य सरकार को 1 जुलाई को दस दिन का समय दिया था, परंतु अभी तक कोई निर्णायक कार्यवाही नही होने के कारण राज्य के नर्सेज को मजबूर होकर राज्यव्यापी आंदोलन करना पड़ रहा है।