November 24, 2024
IMG-20230708-WA0006

जयपुर– बगरू विधानसभा के ग्राम वाटिका में पिछले 22 दिन से चल रही है वाटिका प्रीमीयर लीग सीजन 2 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खौनागोरिया ने मदाऊ टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया मुख्य अतिथि जनसेवक बगरू विधानसभा बलवेन्द्र सिंह ने विजेता टीम के कप्तान सद्दाम एवं उपविजेता टीम कप्तान के कप्तान कालूराम चौधरी को ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खोनागोरियां ने बढ़िया खेल दिखाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया यह इनके कड़ी मेहनत का फल है साथ ही उन्होंने उपविजेता मदाऊ टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम ने आखिर तक लड़ाई लड़ते हुए खेल भावना का परिचय दिया।

22 दिन से चल रही इस प्रतियोगिता में 64 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला मदाऊ एवं खौनागोरिया के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए मदाऊ टीम ने 12 ओवर में 94 रन बनाए खोनागोरियां टीम को 95 रनों का लक्ष्य दिया खोनागोरियां टीम ने आखरी ओवर में 95 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

इस अवसर पर वाटिका सरपंच लोकपाल सिंह राजावत, रामफूल मीणा सरपंच खेड़ी गोकुलपुरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे फाइनल मुकाबला देखने के लिए लगभग 4-5 हजार दर्शक मैदान में उपस्थित रहे और दोनों टीमों का हौसला अफजाई किया।

प्रतियोगिता के आयोजक राजेंद्र चोपड़ा, महेंद्र मीणा, मोहित योगी, अजय मीणा, मुकेश चौधरी, ओम प्रकाश गुर्जर ने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 55 हजार 555 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 22 हजार 222 रुपए मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को 5 हजार 555 रुपए, बेस्ट बल्लेबाज एवं गेंदबाज को 11सौ 11 रुपए देकर सम्मानित किया गया रामस्वरूप मीणा ने मंच संचालन किया।