जयपुर- शराब दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर आबकारी आयुक्त को मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निवारण करने की मांग की उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के शराब दुकानदार कोरोना काल से समस्याओं से जूझ रहे हैं।
उन्होंने मांग की कोरोना काल से अब तक के समस्त पेनल्टीया॑ माफ की जाए तथा प्रदेश में शराब की मात्रा बहुत अधिक होने से शराब का उठाव नहीं हो पा रहा है। अतः सभी दुकानदारों की गारंटी का पुनः निर्धारण करें साथ ही वर्ष 2023-24 की दुकाने धरोहर राशि जप्त करने के डर से जबरदस्ती उठाई गई है। आज उन सभी दुकानों की गारंटीया और टूट रही है उनकी गारंटी बाध्यता समाप्त की जाए शराब बिक्री पर 25% सीधा कमीशन दिया जाए साथ ही उन्होंने मांग की शराब की दुकानों पर पुलिस का हस्तक्षेप समाप्त किया जाए।