September 23, 2024

बांदीकुई: रमेश शर्मा

श्री 108 महंत श्री दयाल दास जी महाराज जी के सानिध्य में आज गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने श्री दयाल दास जी महाराज जी से आशीर्वाद लिया और गुरु दक्षिणा दी पूरे दिन भर भक्तों का शिष्यओ का ताता लगा रहा दोपहर 1:00 से भंडारा चालू हुआ था रात्रि को 8:00 बजे तक लगातार भंडारा चालू रहा।

भक्तों ने राधा कृष्ण जी ठाकुर जी महाराज की वह कृष्णा मीरा जी की मूर्तियों के दर्शन करके भक्तों ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें श्री 108 सूरदास जी महाराज गोपाल बगीची के पुजारी जी अखिलेश कुमार जी महेश चंद शास्त्री बावनपाड़ा आशीष शर्मा जी घनश्याम दत्त शर्मा जी महेश चंद शास्त्री जी घनश्याम दत्त शास्त्री जी भूपेंद्र कुमार शर्मा जी मेघराज शर्मा राजेंद्र शर्मा बहुत ही भक्तगण मौजूद रहे और भक्तों का पूरा सहयोग रहा।

श्री दयाल दास जी महाराज ने यह बोला गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष मे सबसे बड़े गुरु अपने माता-पिता होते हैं उसके बाद में गुरु होते हैं इसलिए मेरा सभी भक्तों से आग्रह है कि अपने माता-पिता ओं की पूर्ण तरीके से सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें। यही सभी शिष्यों से मेरा अनुरोध है मेरा आग्रह है।