September 23, 2024

गुलाबपुरा:(अनिल सैन)
ग्राम पंचायत लाम्बा के प्रभुद्ध जन सहित मातृ शक्ति ने अपनी पीड़ा बताते हुवे ग्राम भाजपा नेता एडवोकेट अनिल वैष्णव के नेतृत्व मे SDM महोदय गुलाबपुरा को ज्ञापन देते हुवे निवेदन किया कि लाम्बा पंचायत जो कि गुलाबपुरा कस्बे के अटैच मे है और हुरड़ा जाने का सतत साधन है परन्तु अंटाली तहसील मे जोड़ने पर लाम्बा से तहसील कि दुरी बहुत बढ़ जाएगी I जिससे ग्रामीण जनों को बहुत समस्या का सामना का सामना करना पड़ेगा I

भाजपा नेता एडवोकेट अनिल वैष्णव ने बताया कि अगर 5 दिवस मे पुनः लाम्बा को अंटाली से हुरड़ा मे रखने कि अधिसूचना जारी नहीं हुई तो तहसील कार्यालय के बाहर ग्राम वासियो द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल कि जाएगी। इस दौरान किसी भी प्रकार कि समस्या ग्रामवासियो को होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशाशन कि होंगी I

ज्ञापन के दौरान ग्राम के वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल खटीक, गोरधन नायक, शिवराज सिंह, रामप्रसाद माली, महिपाल गुर्जर, घीशु लाल खटीक, भंवर सिंह, महेंद्र खटीक, जमना लाल नायक, मुकेश दरोगा, कैलाश रेगर, गणेश खाती, सूखा मेहरात, विक्रम सिंह, नटवर सिंह, गोविन्द सिंह सहित मातृ शक्ति समता नायक, उगमी बाई खटीक, शांति खटीक, श्यामू बाई, प्रेम देवी खटीक, जिया देवी नाथ, गंगा बाई नायक सहित ग्राम के कई नागरिक उपस्थित रहे व ग्राम को अंटाली मे लिए जाने का विरोध जताते हुवे हुरड़ा तहसील मे ही रखे जाने कि का गज्ञापन दिया I