जयपुर-(कमलेश शर्मा) राजधानी जयपुर की कई बरसों प्यास बुझाने वाला रामगढ़ बांध आज स्वयं प्यासा है। कभी इस बांध पर इतना पानी होता था कि न सिर्फ जयपुर बल्कि आसपास के कई इलाकों में पानी की कभी कमी नहीं रही।
इस बांध से एक समय में लाखों लोगों की रोजाना की प्यास बुझती थी।
बेतरतीब इंसानी बसावट, अतिक्रमण और अंधाधुध बनाए एनीट्स की वजह से 2005 में ये बांध सूख गया। पिछले 18 सालों से आज तक बांध में पानी नहीं आया. रामगढ़ बांध को फिर सांसें देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन प्रयास नाकाफी हैं, क्योंकि रामगढ़ के कंठ अभी सूखे हैं. करीब 15.5 वर्ग किलोमीटर में फैली इस झील पर जयपुर के महाराजा सवाई माधोसिंह ने 1897 में बांध बनाना शुरू करवाया. 1903 बांध पूरी से बनकर तैयार भी हो गया. लेकिन आज यह बांध पानी के लिए तरस रहा है।