जयपुर-आदि पुरुष फिल्म के संवाद एवं दृश्यों को लेकर चल रहा विवाद राजस्थान हाई कोर्ट पहुंच गया है इस मामले को लेकर दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि संविधान में दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।जयपुर हाथोज निवासी स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज की ओर से अधिवक्ता अमितोष पारीक के जरिए जनहित याचिका दायर की गई याचिका में कहा गया कि फिल्म के कई संवाद हिंदुओं के धार्मिक आस्था को आघात पहुंचाने वाले हैं |
फिल्म के कई दृश्यों का रामायण से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। याचिका में केंद्र सरकार को सिनेमेटोग्राफी एक्ट के तहत फिल्म के प्रमाण पत्र को सस्पेंड करने और राज्य सरकार को प्रदेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश देने की गुहार लगाई गई है। साथ ही मांग की गई है कि धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने वाले फिल्म के निर्माता व निर्देशक पर जुर्माना लगाया जाए।
तहलका डॉट न्यूज़