September 27, 2023

नागौर-(पवन सागर)रियाबड़ी में डाक बंगला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रेस वार्ता आयोजित की गई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजयपाल राव ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आगामी 12 जून 2023 सोमवार प्रातः 11:00 रिया बड़ी उपखंड मुख्यालय पर बजरी माफिया के खिलाफ आरएलपी का हल्ला बोल कार्यक्रम है।

इस जन आक्रोश रैली में आरएलपी सुप्रीमो वह नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जी के नेतृत्व में आयोजित होगी विजयपाल राव ने बताया कि दिल्ली में भोपालगढ़ विधायक पुखराज जी गर्ग खींवसर विधायक नारायण जी बेनीवाल मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी सहित आरएलपी के प्रदेश स्तरीय नेता आगे लेंगे रावण ने यह बताया कि प्रदेश में बजरी की लीजिए जा रही मन माफिक दरों को कम करना कंपनी की गुंडागर्दी बंद करना सहित प्रदेश के किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, स्टेट हाईवे का टोल फ्री, भ्रष्टाचार मूल राजस्थान फसली किया जा रहा बीमा का समय पर भुगतान प्रदेश में एक फसल बीमा का समय पर भुगतान प्रदेश में रिक्त पदों पर पारदेसी भर्तियां सभी बेरोजगारों को समय पर चंदा देने समय पर कृषि कंस्ट्रक्शन के जारी करके वह निर्वाचन विद्युत आपूर्ति सहित पिंका गैरी पानी देने में पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने वेरिया बड़ी क्षेत्र की पेयजल सड़क सहित स्थानीय सार्वजनिक समस्याओं के तत्व समाधान की मांग को लेकर इस जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में कुंभाराम चोयल आरएलपी नेता दयाराम भाबु रामरतन पारीक रानेश कॉमेडी आ अर्पित बेनीवाल भागीरथ डांगा विष्णु राकेश जाखड़ सुनील माली आदि उपस्थित थे।