November 24, 2024
IMG-20230609-WA0006

जयपुर(अमर सिंह धाकड़): स्वास्थ्य भवन जयपुर में निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल ने ACS चिकित्सा सुब्रा सिंह के निर्देशों पर सांय 4 बजे से अतिरिक्त निदेशक, डा,आशुतोष शर्मा, डा संजय सक्सेना,के साथ मांगपत्र पर विस्तृत वार्ता की।

दो घंटे चली वार्ता में वेतन एवम भतो में व्याप्त विसंगति को दूर करते हुए आवश्यक वृद्धि , राजकीय सेवा में रहते हुए पूर्ण वेतन पर bsc, एवम msc प्रशिक्षण,नर्सिंग छात्रों के स्टायीफंड में वृद्धि,नर्सिंग कैडर को केंद्र के समान रिव्यू करने , ड्रेस कोड मे परिवर्तन,नर्सेज को प्राथमिक उपचार का अधिकार,ठेका प्रथा से नर्सेज की भर्ती पर रोक एवम मानदेय न्यूनतम 26500 करने,संविदा नर्सेज के नियमितीकरण हेतु शीघ्र भर्ती पूरी करने, नर्सिंग ट्यूटर,ANM के पदनाम परिर्वतन, समय बद्ध पदोन्नति, नर्सिंग अधीक्षक पद के पदस्थापन, राज्य स्तरीय फ्लोरेंस नैटेंगल अवॉर्ड्स का सर्विस रिकॉर्ड में इंद्राज तथा पदोन्नति पदस्थापन में प्राथमिकता, एएनएम को एप इत्यादि गैर विभागीय कार्यों से मुक्ति, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना,नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन करने,इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र पर बनी सहमति।

2 घंटे चली वार्ता मैं RRNAU एवम महासंघ प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना,RNA के प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी, नरेंद्र सिंह शेखावत भूदेव धाकड़ कैलाश शर्मा अनेश सैनी, के के यादव, पुरुषोत्तम कुंभज,रामसजन यादव, के के यादव, शिवराम यादव, एएनएम एलएचवी प्रकोष्ठ प्रतिनिधि सरोज गोधरा रहीं मौजूद।

नर्सेज पदाधिकारियों ने वार्ता के बाद समीक्षा कर मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया ।

आज सेठी कॉलोनी सेटेलाइट चिकित्सालय, जयपुर में नर्सेज कर्मी प्रात 8 बजे से कार्यवहिष्कार करेंगे।