जयपुर- 3जून 2023 आज राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के राज्य व्यापी आह्वान पर नर्सेज की वेतन भत्तों की विसंगति ,केडर रिव्यु, सविदा नर्सेज का नियमितीकरण, पदनाम परिवर्तन, इत्यादि 11 सूत्रीय मांगों पर सरकार की उपेक्षा को लेकर 18 मई से जयपुर के चिकित्सालयो से शुरू हुए 2 घंटे के कार्यबहिष्कार के क्रम में आज महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट चिकित्सालय जयपुर के नर्सिंग कर्मियों ने प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक *वी वांट जस्टिस* दिल्ली हो या राजस्थान वेतन भत्ते एक समान* की जोरदार नारेबाजी के साथ नर्सेज जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश शर्मा,श्रीमती परमेंद्र, उषा वर्मा,तथा चिकित्सालय संयोजक सुशीला चौधरी,एवम सुनीता सैनी, के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार कर सामुहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी देते हुए अधीक्षक डॉ आशा वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
आयोजित सभा को राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के , प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा, संघर्ष संयोजक,के के यादव, जयपुर जिला अध्यक्ष अनेश सैनी,रमेश शर्मा, नित्यानंद यादव, मालती शर्मा ,एन टी आई के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज , महामंत्री जावेद अख्तर नकवी वित्तमंत्री ओमप्रकाश मेघवाल , अब्दुल नासिर, नरेंद्र मीणा, रजनी पंवार,मनोहर मीणा इत्यादि ने संबोधित किया। *कार्यवहिष्कार के क्रम में दिनांक 7 जून को सैटलाइट हॉस्पिटल बनिपर्क जयपुर, के नर्सिंग कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे।
तहलका डॉट न्यूज