पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने शनिवार को कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान प्रदेश की सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कांग्रेस सरकार की घोषणाओं में राहत कम आफत ज्यादा नजर आ रही है गहलोत सरकार चुनावी वर्ष में केवल घोषणा ही कर रहे है जिनका धरातल पर प्रदेश की जनता से कोई लाभ नहीं मिल रहा है ।
विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता पवन शर्मा जवानपुरा के नेतृत्व में शनिवार को क्षेत्र के अनेक लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जयपुर स्थित आवास पर मुलाकात कर क्षेत्र में चल रहे घटनाक्रम एवं उपखंड मुख्यालय विराटनगर के सामने पिछले 55 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने की जानकारी दी पवन शर्मा ने बताया पिछले 55 दिनों से विराटनगर क्षेत्रवासियों जयपुर जिले में यथावत रहने की मांग को लेकर उपखंड मुख्यालय पर धरना दे रहे हैं ।
पवन शर्मा ने कहा केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा जिसका मुख्य कारण राजस्थान की कांग्रेस सरकार है जल जीवन मिशन का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है बिजली, पानी की समस्या से भी क्षेत्रवासी त्रस्त हैं उपरोक्त सभी मामलों पर वसुंधरा राजे ने कहा कांग्रेस सरकार चुनावी साल में घोषणाओं द्वारा आम जनता को भ्रमित करना चाहती है परंतु राजस्थान की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनाएगी और एक बार फिर 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनेगी।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सूरजीत शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, सूबेदार मेजर ईश्वर सिंह तंवर, अनिल महर्षि, मधुर माहेश्वरी, अनिल शर्मा, योगेश शर्मा, चंद्रप्रकाश सहित अनेक लोग उपस्थित थे।